ओम छात्र संगठन ने अंकित राणा को किया अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी घोषित।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : आज नगर पालिका सभागार में छात्रसंघ चुनाव के टिकट आबंटन को लेकर जिलाध्यक्ष देवराज बिष्ट की अध्यक्षता में ओम छात्र संगठन की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी अंकित राणा व गोविन्द कुमार तैयारी कर रहे थे।
जिसमें संगठन ने विचार विमर्श कर आज अध्यक्ष पद पर टिकट का संशय खत्म किया और अंकित राणा को ओम छात्र संगठन से अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया व गोविन्द कुमार को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि U.R. पद अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया।
साथ में कोषाध्यक्ष पद पर साधना भण्डारी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया।
बैठक में संगठन के संस्थापक अमरीकन पुरी, चुनाव प्रभारी दीपक भट्ट,पूर्व चुनाव प्रभारी जयवीर नेगी,जिला महासचिव ऋतिक गुसाईं, जिला संयोजक हरीश पयाल,वरिष्ठ छात्र नेता मनीष रावत, इत्यादि दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छोड़ सुधांशु रतूड़ी ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ओम छात्र संगठन का दामन थामा।
सुधांशु रतूड़ी ने कहा कि ओम छात्र संगठन छात्र हित में और समाज हित में उत्तरकाशी जनपद में सराहनीय कार्य कर रहा है और ओम छात्र संगठन की रीति नीति से प्रभावित होकर मैं ओम छात्र संगठन में शामिल हुआ हूं और कहा कि इस छात्रसंघ चुनाव में ओम छात्र संगठन को जीत दिलाने हेतु पूर्ण प्रयास करूंगा।