श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग में शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर किया वृक्षारोपण।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़ 

टिहरी/जौनपुर : नैनबाग प्रखण्ड के बहुचर्चित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग में विद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्रों ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि को वृक्षारोपण के साथ बड़े धूम धाम से मनाया।छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ पुलिस चौकी परिसर,तहसील परिसर के साथ साथ विद्यालय परिसर में बड़ी तादात पर सुगन्धित पुष्प,फलदार पौधे,छाँवदार पौधे रोपित किए।ततपश्चात विद्यालय के सभागार में श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया,छात्रों ने भाषण देकर उनके बलिदान की गाथा सुनाई,वहीं प्रधानाचार्य चंडीप्रसाद त्रिपाठी ने उनके बलिदान की सराहना की,उन्होंने बाल्यावस्था में टिहरी सल्तनत में नई अलख जगाने का कार्य किया,वो महान क्रांतिकारी,वीर सपूत हमे आजीवन स्मरण रहेंगे,विद्यालय परिवार ने बद्रीगाड वनरेंज अधिकारी मेधावी का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने समय पर वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध करवाया,हालांकि उन्हें इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रहना था लेकिन अकस्मात किसी बैठक की बजह से वो उपस्थित नहीं हो पाए।
इस अवसर पर मंच संचालक जितेन्द्र गौड़,प्रधानाचार्य चंडीप्रसाद त्रिपाठी,कुलवीर रावत,मनोज नेगी,अतुल नौटियाल, महावीर सिंह चौहान,वीर सारस्वत, यशवीर रावत,राय सिंह रावत,विपिन सकलानी,नरेश कोठियाल,महिपाल सिंह,अरविन्द हनुमन्ती,शमशाद खान,रुचि पँवार, शोभा,मेघा,प्रमिला आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल