स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत चलाया जा रहा संघन चैकिंग अभियान।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के परिपेक्ष में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने व अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा की दृष्टि से होटल/ढाबा/धर्मशाला/लॉज आदि व्यावसायिक भवनों एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में स्थापित अंतर्राजनपदीय बैरियर पर आने जाने-वाले वाहनों की संघन चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल/ढाबा/धर्मशाला/लॉज आदि व्यावसायिक भवनों व सार्वजनिक स्थलों की चैकिंग कर सतत निगरानी की जा रही है। पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान यह भी सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा सकें साथ ही होटल संचालकों से भी सहयोग की अपील की गयी। आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए गए चैकिंग अभियान से लोगों में भी एक विश्वास का संचार हुआ कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस प्रकार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किए गए इस सघन चैकिंग अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि सुरक्षा और स्वतंत्रता एक दूसरे के पूरक हैं।