उत्तराखण्ड़ राज्य स्थापना दिवस पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैण (गैरसैण) विधानसभा के प्रागंण में किया गया भव्य रैतिक परेड़ का आयोजन।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : उत्तराखण्ड़ राज्य स्थापना दिवस के शुभअवसर पर आज 09 नवम्बर 2023 को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा भवन भराडीसैण जनपद चमोली में भव्य रैतिक परेड एवं रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ पुष्कर सिंह धामी महोदय द्वारा चमोली पुलिस, आईआरबी तथा होमगार्ड के जवानों एवं एनसीसी के छात्रों द्वारा महिला बैण्ड की मधुर धुन से साथ प्रस्तुत भव्य रैतिक परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा अनुशासित और भव्य रैतिक परेड के लिए पुलिस परिवार को बधाई देते हुए परेड की सराहना की गयी। रैतिक परेड़ की कमान अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार द्वारा सभांली गयी जिनकी बुलंद आवाज एवं बेहतर कमांड ने उपस्थित दर्शकों का ध्यान खींचा।
भराडीसैण विधानसभा के प्रागंण में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य संस्थानों से आए बाल कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें उत्तराखण्ड़ की पैराणिक संस्कृति की छलक दिखाई दी।
मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में समस्त प्रदेशवासियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित के लोगों को राज्य स्थापना की बधाई देते हुए उत्तराखण्ड़ राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नग्नयाल, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS), पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।