राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन।
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्थापना दिवस पर रविवार को एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की शुरुआत सर्वप्रथम श्रमदान कार्यक्रम से हुई जिसमें स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों के लिए क्यारीयों का निर्माण किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने चकबंदी प्रणेता एवं समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से सीख लेते हुए स्वयंसेवियो को उनसे प्रेरणा लेने को कहा। इसके साथ ही गत वर्षो मे आयोजित विभिन्न शिविरों एवं विभिन्न जागरूकता रैलियों कि जानकारी को पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डीपी गैरोला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य उद्देश्य एवं सामाजिक महत्व से छात्रों को अवगत कराते हुए एन.एस.एस की रूपरेखा को समझाया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी रितिका एवं दीपक कुमार ने किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत मे उत्कृष्ट स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ व पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी के समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।