मसूरी देहरादून मार्ग पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला।


मसूरी : लाइब्रेरी से देहरादन जाने वाले मार्ग पर एमडीडीए (MDDA) पार्किग के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा मिला जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व घायल को उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है व घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया गया कि घायल व्यक्ति जानी कोठी 44 वर्ष पुत्र क्लेंमेंट कोठी निवासी ईस्ट मोती बाग रोहिल्ला सराय दिल्ली है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल को परिजनों को सौप दिया गया। बताया गया कि घायल व्यक्ति बिना बताए मसूरी आया था तथा कुछ मानसिक रूप से भी परेशान चल रहा था। घटना के संबंध में परिजनों व घायल द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। घायल के साथ किसी भी प्रकार की चोरी या लूटपाट की घटना नहीं घटित हुई है फिर भी घायल को आई चोटों की जांच की जा रही है।