एक साल नई मिसाल और उपलब्धियां बेमिसाल – MLA दुर्गेश्वर लाल।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखडं राज्य सरकार अपने एक साल की अवधी पर सरकार की सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने के लिये प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है और विशेष शिविर लगा रही है जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पंहुच सके।
पुरोला विधानसभा के अंतर्गत आज विकासखडं नौगांव के बीडीसी सभागर में एक साल नई मिसाल के अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की अगुवाई में की गयी जिसमें विधायक ने सरकार की सरकारी महत्वकांक्षी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों को गिनाई।
सरकार की एक साल की उपलब्धि के अवसर पर विकासखडं परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगे थे जिसमें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी व लाभ की जानकारी दी गयी,महिला मंगलदलों को चेक वितरित किये।
कार्यक्रम में कफनौल गांव की महिला मंगलदल की महिलाओं ने विधायक के स्वागत में रूद्रेश्वर महाराज की हारूल का मंचन किया।
इसके अलावा विधायक ने जन समस्याओं की सुनवाई की जिसमें विकासखडं के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्या सुनी और मौके पर समाधान किया।
भाजपा महामंत्री पवन नौटियाल ने बताया कि उनकी सरकार ने प्रदेश स्तर पर बडे़ काम किये हैं वहिं उन्होने बताया कि विधायक दुर्गेश ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 20करोड़ से अधिक धन सड़को के लिये स्वीकृत कराये और 60विधालयों में आरोह लगवाये ,पवन ने बताया कि एक ऐसे विधायक हैं जिनपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।
विधायक ने बताया कि मोरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण,पुरोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय हो या नौगांव की कृषि मंडी हो या गढ अम्बेडकर की स्वीकृति या बर्निगाड़ में राजकीय महविद्यालय की स्वीकृति यह तमाम कार्य उनके एक वर्ष के कार्यकाल में हुई।
कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,नगर पंचायत अध्यक्ष शशीमोहन राणा,उप जिलाधिकारी जितेद्र कुमार,पवन नौटियाल जिला महामंत्री,संदीप असवाल मंडल अध्यक्ष नौगांव, मीनाक्षी रौंटा मंडल अध्यक्ष नौगांव,जयप्रकाश रावत मंडल अध्यक्ष कालिंदी,लोकेद्रं राणा डीपीसी मेंबर,कृपाल राणा, कमला राणा,विजय रावत,बलदेव रावत,नौगांव मंडल के महामंत्री प्रताप रावत, अमीता परमार,विधायक नीजी सचिव उमेंद्र आस्टा,खंड विकास अधिकारी नौगांव दिनेश चंद जोशी सहित तमाम गणमान्य व अधिकारी मौजूद रहे।