छावनी क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या पर 24 को बैठक का आयोजन।

मसूरी : छावनी क्षेत्र लंढौर में लगातार लगने वाले जाम की समस्या पर छावनी परिषद कार्यालय में 24 जनवरी 2025 को बैठक का आयोजन किया गया है ताकि गंभीर होती इस समस्या से निजात मिल सके।
लंढौर छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी अंकिता सिंह ने बैठक का आयोजन किया है जिसमें क्षेत्र की जनता का आहवान किया गया है कि बैठक में शामिल होकर यातायात व जाम की समस्या का समाधान करने के लिए सुझाव दे। उन्हांेने बताया कि बैठक छावनी परिषद कार्यालय में 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित की जायेगी। मालूम हो कि छावनी क्षेत्र में सीजन के दौरान व वीकएंड पर भारी जाम लगता है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।