स्वच्छता सर्वेक्षण में मसूरी को पहले स्थान पर लाने के लिए कार्यशाला आयोजित की।

मसूरी : नगर पालिका सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है इसी संबंध में मसूरी के बल्क वेस्ट जेनरेटर स्कूलों, होटलों रेस्टोरेंटों आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिनिधियों को वेस्ट के निस्तारण के बारे में विस्तार से बताया गया।
बैठक की जानकारी देते हुए एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहाकि मध्यम वर्ग की नगर पालिकाओं में मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है व उसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष मसूरी स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर थी। इसी संबंध में बल्क वेस्ट जेनरेटरों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई वह किस तरह से अपने वेस्ट का निस्तारण करते है व उनकी जिम्मेदारी क्या है ताकि शहर की सफाई व्यवस्था सुधरेगी।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में बल्क वेस्ट जेनरेटर पहुंचे व उन्हें हर चीज के बारे में अवगत कराया गया ताकि मसूरी पहले स्थान पर आ सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुडे। शहर हमारा है इसके प्रति सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक होना होगा। इसके लिए जागरूकता किया जाना है गीले व सूखे कूडे को अलग करके रखना होगा वहीं बिजली व मेडिकल वेस्ट अलग रखना होगा। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा व सभी होटलियर्स इस दिशा में पूरा सहयोग करेंगे।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, आशीष गोयल, सहित स्कूलों के प्रतिनिधि, होटलों के प्रतिनिधि, नगर पालिका पर्यावरण मित्र नायक, हिलदारी व कीन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…

1 day ago

पालिका बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, 95 प्रस्ताव में से 3 प्रस्ताव निरस्त।

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…

2 days ago

2 मई को खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…

2 weeks ago

इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…

2 weeks ago

पालिकाध्यक्ष ने बंद पडे सेंटमेरी, व शौचालयों की दुर्दशा का किया निरीक्षण।

मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…

2 weeks ago