मसूरी – माल रोड पर पेयजल लाइन खुदाई से लोगों में आक्रोश।

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में पेयजल निर्माण निगम द्वारा मालरोड पर पेयजल लाइन बिछाने का कार्य जारी है लेकिन विगत दिनों बैठक में तय किए गये मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों में उनकी दुकानों के आगे पड़े मलवे से खासा आक्रोश है।
पेयजल निर्माण निगम इन दिनों मालरोड पर पेयजल की लाइन बिछा रहा है। विगत दिनों लगातार शिकायतें मिलने पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बैठक बुलाकर पेयजल निगम के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई थी वहीं एसडीएम ने भी निरीक्षण किया था जिसमें कहा गया था कि वह लाइन खोदने के साथ ही गढढों को बदं करते रहे ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। लेकिन विभाग इसकी परवाह न कर जेसीबी से रोड़ खुदवा रहा है जिसके कारण दुकानों में जाने तक का रास्ता नहीं बच रहा वहीं मलवे व धूल से उनकी दुकानों में भारी गंदगी हो रही है। एसडीएम मसूरी ने भी निरीक्षण के दौरान कहा था कि वह खुदाई के बाद गढढों को भर दें व जो मलवा बचे उसे हाथों हाथ उठा दिया जाय लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा बल्कि खुदाई के बाद गढढे भरने पर बचा मलवा रोड के किनारे ऐसे ही छोडा जा रहा है उसके तत्काल नहीं उठाये जाने से धूल उठ रही है जिससे लोगों सहित दुकानदारों को परेशानी हो रही है। जिसके कारण लोगों में खासा आक्रोश है। वहीं जल संस्थान भी पेयजल निगम के द्वारा कराये गये कार्य से खुश नहीं है। इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत का कहना है कि यह आने वाले समय में विभाग के लिए समस्या खड़ी करेंगे क्यों कि खुदाई के साथ ही पाइप लाइन वैल्डिंग कर जोड़ी जा रही है जिससे भविष्य में लाइन लीक होने का खतरा बना रहेगा। ऐसे में लाइनों को बिना चैक किए बिछाने से आने वाले समय में विभाग को परेशानी होगी। क्यों कि लीकेज का पता लगाना कठिन होगा।