चारधाम यात्रा में यात्रियों के ऑनलाइन पंजिकरण व सिमित संख्या को लेकर अक्रोश, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में राज्य सरकार द्वारा यात्रियों की संख्या सीमित करने व बिना ऑनलाइन पंजीकरण के यात्रा न करने देने के फरमान से तीर्थ पुरोहितों व चारधाम यात्रा से जुड़े ब्यवसाइयों में आक्रोश व्याप्त है। बड़कोट व जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आज चार धाम होटल एसोसिएशन के आह्वान पर चारो धामो में उत्तराखंड सरकार का विरोध कर पुतला दहन किया गया। आज होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने हनुमान चौक पर चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का निर्धारण व ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में सरकार का पुतला दहन कर कलक्ट्रेट तक मार्च कर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप करके इसे समाप्त करने की मांग की।

उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार धाम यात्रा को फ्लॉप करने व गढ़वाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाकर चार धाम की आजीविका को चोट पहुचाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति से दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ेगा। चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने सनातम धर्म पर कुठाराघात का आरोप लगाया। पूरी ने कहा कि देश मे कही भी यात्रियों को सीमित संख्या में निर्धारण नही है। गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर लड़ाई लड़ी गयी और आगे भी इस सिमित संख्या का विरोध किया जाएगा।। बस यूनियन के जगपाल रावत ने भी ट्रांसपोर्ट पर अनेक तरह के नीतियों से परेशानी की बात उठाई। इस अवसर पर दीपेंद्र पंवार ने उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को रोजगार देने वाली यात्रा बताया।

इस अवसर पर व्यपार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, आमोद पंवार, सुभाष कुमाई, बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, अंकित उप्पल, जगेंद्र भंडारी, अशोक सेमवाल, शूरवीर चौहान, गोविंद चौहान, अरविंद कुड़ियाल, रमेश पैन्यूली, विष्णपाल रावत, सुरेश राणा, प्रकाश भद्री, सहित अन्य शामिल रहे।जबकि बड़कोट तहसील मुख्यालय पर भी यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित संघठन,टैक्सी-मैक्स एसोसिएशन व चारधाम यात्रा से जुड़े अन्य लोगों ने सरकार के विरुद्ध जुलूस प्रदर्शन कर रोष जताया,तथा समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। बड़कोट में प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में सोबन सिंह राणा, पुरुषोत्तम उनियाल, मनमोहन चौहान, यशवंत रावत, विद्यासागर रतूड़ी,महावीर पंवार,आनन्द रावत, ज्योति प्रसाद उनियाल, अजयपाल सिंह राणा, भगवान सिंह राणा, नरेश रमोला सोबत चौहान, प्रकाश सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *