ततैया के काटने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में मातम।

मसूरी : मसूरी से सटे जौनपुर विकासखंड के ग्राम सभा तुनेटा में ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर पैदा हो गई। ग्रामीण सुंदर लाल 47 वर्ष पुत्र भोटू कुमार व उसका पुत्र अभिषेक 8 वर्ष गत दिवस गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे कि अचानक ततैया के झुड ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया। जिन्हें घायल अवस्था में मसूरी उप जिलाचिकित्सालय लाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।


ग्राम तुनेटा के सुंदर लाल अपने पुत्र के साथ गाय चराने जंगल गये थे जहां पर ततैया के झुड ने हमला कर दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। सुंदरलाल अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए लेकिन उसके बावजूद भी दोनों पर ततैया द्वारा हमला जारी रहा जिस से दोनो गंभीर रुप से घायल हो गये जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली व ग्रामीणों ने मौके पर जाकर पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया व उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिए। इस घटना से पूरे गांव के शोक की लहर व्याप्त है। इस मौके पर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक उम्र 8 वर्ष जंगल गाय चराने गए थे, ततैया द्वारा हमला करने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उदय उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे उन्होंने मांग की कि वन विभाग द्वारा इन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ने कहा कि उनके गांव के लिए बहुत बड़ी क्षति है और सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध करवाये।

इस अवसर पर उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के एस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था डॉक्टरों द्वारा प्रयास करने के बाद भी उन्हें नहीं बताया जा सका। इस संबंध में मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ ने अमित कंवर ने बताया कि वन विभाग में मुआवजे देने पर संशोधन किए गये है जो इसी वर्ष किए गये व इसमें ततैया के काटने पर मौत होने पर छह लाख का मुआवजा प्रति व्यक्ति दिया जायेगा। यह तभी मिलेगा जब पोस्ट मार्टम रिर्पोट में इसकी पुष्टि होगी।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

19 hours ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

21 hours ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

22 hours ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

1 day ago