पैठाणी बाजार और लगभग 60 से अधिक ग्रामीणों को अब 24 घंटे सातों दिन एटीएम सुविधा का मिलेगा लाभ।

पौड़ी गढ़वाल : जिला सहकारी बैंक पैठाणी शाखा हुई और भी हाईटेक पैठाणी बाजार में भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम सुविधा तो मिलती है लेकिन अधिकतर समय एटीएम और कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण ग्राहक पैसा नहीं निकाल पाते हैं सबसे बड़ी बात एटीएम मशीन बैंक के ही अंदर होने के कारण सिर्फ कार्य दिवस पर ही पैसे का लेन देन हो पाता है छुट्टी और त्योहारों पर बैंक बंद होने के कारण स्थानीय दुकानदार और ग्रामीण और बड़ी संख्या में पढ़ रहे छात्र और छात्राएं पैसा नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन सहकारिता विभाग और जिला सहकारी बैंक उत्तराखंड ग्रामीणों और किसानों के सुविधा के मद्देनजर पैठाणी बाजार में जिला सहकारी बैंक शाखा में एटीएम सुविधा का शुभारंभ हो गया है। यह एटीएम मशीन 24X7 खुला रहेगा।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा बृहस्पतिवार 22 जून को विधिवत एटीएम काउंटर का शुभारंभ किया गया इस दौरान उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी भाई, जिला सहकारी बैंक पौड़ी डायरेक्टर कौशल्या भट्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत गणेश राठी नेगी ‘ पैठाणी मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मनवर रावत ,वीरेंद्र रावत, और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल