जौनपुर पर्यटन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित खेलकूद सांस्कृतिक एवं विकास समारोह में बतौर मुख्यातिथि पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने की शिरकत, प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जौनपुर पर्यटन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति सिलगांव, भटोली(सारीकुण्ड) द्वारा आयोजित 13वें विशाल खेलकूद सांस्कृतिक एवं विकास समारोह में अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।
शुक्रवार को अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जौनपुर पर्यटन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति सिलगांव ,भटोली (सारीकुण्ड) द्वारा आयोजित 13 वां विशाल खेलकूद सांस्कृतिक एवं विकास समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने इस समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनकी योग्यता/कला व सामर्थ्य को निखारने हेतु हौसला अफजाई भी की गई।
साथ ही युवाओं की योग्यता को निखारने व एक मंच देने के लिए ऐसे सफल आयोजनों को करवाने हेतु आयोजन समिति के सभी सदस्यों को भी अपनी ओर से बधाई व धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रिय प्रतिनीधि और गणमान्म मौजूद रहे।