मुरादाबाद रेलवे मंडल द्वारा 18 परिवारों को भूमि खाली करने के नोटिस देने से हड़कंप।

मसूरी : उत्तर रेलवे मंडल मुरादाबाद ने झड़ी पानी क्षेत्र में निवास कर रहे 18 परिवारों को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं जिससे वहां निवास कर रहे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं भारी संख्या में रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी व पुलिस मौके पर डटी है।
मसूरी के ख्याति प्राप्त उत्तर रेलवे के स्कूल ओकग्रोव में रेलवे की जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से कार्रवाई चल रही है। जिस पर रेलवे ने झडीपानी आकर पहले तो वहां बन रही रोड व 400 मीटर पुश्ते को अवैध बताते हुए ढहा दिया। और अब रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बने 18 मकानों को नोटिस जारी किए गये। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन रेलवे की है जबकि लोगों का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है व उनके पास रजिस्ट्री है व उन्होंने पूरे जीवन की कमाई से मकान बनाये है। जबकि रेलवे का कहना है कि यह जमीन रेलवे की है। अब रेलवे ने 18 मकानों को नोटिस दिए है। जिससे उन पर मकान तोड़े जाने का डर बना है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की यहां पर 317 एकड़ जमीन है जिसका नक्शा रेलवे के पास हैै वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे उन्हें बिना वजह प्रताड़ित कर रहा है। व उनको नोटिस दिया गया है व एक माह के भीतर जगह खाली करने करने को कहा गया है। जबकि उनके पास जमीन की रजिस्ट्री है व उसके बाद ही मकान बनाये गये। उत्तर रेलवे के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद लोगों में भय का माहौल बना है। वहीं दूसरी ओर रेलवे की जमीन पर रोड बनाने व पुश्ता लगाने पर जेसीबी से पुश्तेे तुड़वा दिए गये व रोड को गार्डर लगा कर बंद कर दिया गया है।

 

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BJYM नेहा जोशी ने ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में लिया भाग।

उत्तराखंड/देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तराखंड की नेहा जोशी ने…

6 days ago

किसानों के बीच जागरूकता ही नहीं वरन् उनके जीवन स्तर में सुधार लाना लक्ष्य – राजेन्द्र जोशी।

देहरादून : कमलागिरी फाउंडेशन द्वारा देहरादून जिले के सिरवालगढ़ गाँव में एकल दिवसीय किसान जागरूकता…

2 weeks ago

कृषि मंत्री जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव से भेंट की,

नई दिल्ली/उत्तराखंड : मुलाकात के दौरान सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय आयुष…

3 weeks ago