गंगोत्री धाम में स्नान करते समय भागीरथी बहा यात्री, सर्च अभियान जारी।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : एक यात्री श्री गंगोत्री धाम में स्नान करते समय भागीरथी नदी में बह गया , जिसका नाम राम शंकर s/o जगदीश प्रसाद r/o बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश उम्र 37 वर्ष ,जिसने 5 वर्ष पहले संन्यास ले लिया था वहां पर मौजूद यात्रियों द्वारा बताया गया की वह नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया था , sdrf /चौकी कर्मगणों द्वारा सर्च अभियान जारी है |