गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा, मनोज सागर व जितेंद्र पंवार के गीतों पर जमकर थिरके लोग, माधों सिंह भंडारी नृत्य नाटिका ने मनमोहा।

मसूरी : नगर पालिका परिषद की द्वारा 23वें राज्य स्थापना दिवस पर पिक्चर पैलेस पार्किंग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, लोक गायक जितेंद्र पंवार, जौनसारी लोक गायक मनोज सागर के गीतों पर लोग जमकर झूमें, वहीं स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक क्लबों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाही वाही लूटी।
राज्य स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया व शहर वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। वहीं पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद लगातार राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है वहीं नगर पालिका परिषद भी शहर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है, पार्किग निर्माण की जा रही है वहीं अन्य अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके बाद मसूरी गर्ल्स की छात्राओं ने उषा पंवार, यामिनी बंगवाल व डॉ. देवेश्वरी नयाल ने नेतृत्व में माधों सिंह भंडारी नृत्य नाटिका का भावपूर्ण मंचन किया जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गये।
वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सुनीता बिष्ट व मीनाक्षी राणा के नेतृत्व में मनमोहक जौनपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी। निमेष डंगवाल के दिशा निर्देशन में राजकीय कन्या पूर्व माध्यममिक विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य, संस्कृत महाविद्यालय ने स्वास्ति वाचन व भारतम, निर्मला इंटर कालेज ने नृत्य, सेटलारेंस हाई स्कूल ने नृत्य, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर ने गढवाली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं नमिता कुमाई व सुलोचना रावत के तत्वाधान में गढवाल सभा ने गढवाली नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति, भारतीय जन नाटय संघ ने जनगीत, प्रमिला नेगी के नेतृत्व में झुमैलो, आकशवाणी क्लब ने त्रिलोक चौहान के नेतृत्व में हास्य व्यंग, जौनपुर एकता, लोक मंच की ओर से लोक गायक अर्जुन सेमल्यिाट ने गीत, मालू कैमल्स बैक रोड, सोनी मोयाल, सतीश सरगवान की ओर से नव ज्योति कला मंच सहित रूबीज इंस्टीटयूट की ओर ने नाटकव नृत्य, जयश्री क्लब, आरएन भार्गव इंटर कालेज सहित अंशिका बिष्ट ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी।
वहीं देर शाम को उत्तराखंड के गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज सागर व जीतेंद्र पंवार के गीतों पर श्रोता जमकर थिरके व कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन गढवाली फिल्मों के निदेशक अनिल गोदियाल ने किया। इस मौके पर नगर पालिका सभासद सुरेश थपलियाल, मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, सरिता पंवार, गीता कुमाई, जसोदा शर्मा, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, कुलदीप रौंछेला, सरिता कोहली, पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजबीर सिंह, आदि मौजूद रहे।