भूधसाव को लेकर जोशीमठ में लोगों ने निकला मशाल जुलूस, लगाए नारे।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली : जोशीमठ मे लगातार हो रहे भूधसाव को लेकर जोशीमठ की जनता सड़को पर उतरी।
बुधवार को आक्रोशित लोगो ने तपोवन टैक्सी स्टैंड से होकर मारवाड़ी चौक तक मशाल जुलूस निकाला तथा मुख्यमंत्री, प्रशासन, प्रधानमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तथा जल विधुत परियोजना एनटीपीसी वापस जाओ के नारे लगाए।
बता दें कि जोशीमठ मे लगातार भूधसाव होने के कारण लोगो के मकानों, तथा सड़को पर बड़ी बड़ी दरार आ गई है। जिससे लोग डर के साये मे जीने को मजबूर है। लोग अब रात के समय कड़कड़ाती ठंड मे सड़को मे रात बिताने को मजबूर है।
स्थानीय लोग सरकार से पुनर्वास की माग कर रहे है। वही गुरुवार को जोशीमठ मे चक्काजाम व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।