जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी में फिजियोज़ ऑन माउंटेन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मसूरी : विश्व फिजियोथेरेपिसट दिवस पर फिजियो ट्रेंड्ज़, अभिषेक चमोला और मोहम्मद समीर के तत्वाधान में जार्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल में फिजियोज़ ऑन माउंटेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से आये फिजियोथेरेपिस्टो ने प्रतिभाग किया।
प्रकृति की गोद में विश्व फिजियोथेरेपिस्ट दिवस पर सर जार्ज एवरेस्ट में आयोजित फिजियोथेरेपिस्ट सम्मेलन में देश भर के फिजियोथेरेपिस्टों ने प्रतिभाग कर अपने विषय पर मंथन किया व आपसी संबंधों को बढावा देने पर चर्चा की गई। इस अभूतपूर्व सम्मेलन ने पूरे भारत के फिजियो थेरेपिस्टों को एक जगह इकट्ठा किया, जिन्हांेने अपने कार्य में संबंधों और सहयोग को बढ़ावा दिया गया। फिजियोथेरेपी समुदाय के प्रमुख इंफ्लुएंसर्स, जिनमें फिजियो ट्रेंड्ज़, फिजियो सॉरस , जर्नी ऑफ़ अ फिजियो, देवक्सिनसैन और 30 से अधिक अन्य फिजियोथेरापिस्ट शामिल थे, इस कार्यक्रम में भाग लेकर फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बने। इस पहल का मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके महत्व और लाभों के बारे में सार्वजनिक समझ को विकसित करना था। कार्यक्रम को जॉर्ज एवरेस्ट पीक के मनमोहक दृश्य और कार्टाेग्राफी संग्रहालय की आकर्षक प्रदर्शनी ने और भी समृद्ध किया, जिससे सभी उपस्थित लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। देश के विभिन्न भागों से आये फिजियोथेरेपिस्टों ने सर जार्ज एवरेस्ट की उपलब्धियों को देखा व उस समय प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों व उपकरणों को देखा वहीं प्रकृति का भी आनंद लिया।
सम्मेलन के दौरान, जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी के सहायक महाप्रबंधक केशव चंद ने राजस एरोस्पोर्ट्स और एडवेंचर्स प्रा. लि. की ओर से प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और ऐसी जागरूकता अभियानों को समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। केशव चंद ने इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम को ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट, मसूरी में आयोजित करने के लिए फिजियोथेरेपिस्टों के प्रति अपनी आभार व्यक्त किया।