ब्रेकिंग – पिकअप खाई में गिरी, सूचना के मुताबिक तीन की मौत, तीन घायल।


बागेश्वर : गिरेछीना मोटर मार्ग में नैलगाड़ से पिकअप खाई में गिरी ,
हादसे में तीन लोगों की मौत और तीन घायल ,
घायलों में से एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती,
चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ।
सभी लोग रामपुर जिले के स्वार निवासी हैं।
कोतवाली बागेश्वर क्षेत्र अन्तर्गत कि घटना।