आगामी यात्रा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने यमुनोत्री धाम का लिया जायजा, यमुनोत्री धाम में पैदल मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के संबधित विभागों को निर्देश।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा।
अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा-2023 को सुरक्षित, सुचारु एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत आज दिनांक 22.02.2023 को सुरेन्द्र सिह भण्डारी पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, धनीराम डंगवाल, तहसीलदार बडकोट एवं गजेन्द्र दत्त बहुगुणा, प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा प्रशासन/ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग/ एस0डी0आर0एफ0 के साथ मिलकर यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने हेतु सभी मूल-भूत सुविधाओं को चिन्हित कर समय से पूर्ण करने की तैयारी मे जुट गये हैं।