धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस लगातार चोरी तस्करी और जघन्य अपराधों जैसे मामले में जनपद में लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है,
मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल निर्देशन में कोरोना काल में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक ओर कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, वही पुलिस दुसरी तरफ अवैध गतिविधियों/लॉ इन ऑर्डर सम्बन्धी समस्ययों पर लगातार कार्रवाईयां कर रही है, माह जनवरी 2021 में वादी सुनील कुमार तिवारी पुत्र जे0सी0 तिवारी, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक, UGVS-ILSP, जोशियाड़ा, उत्तरकाशी द्वारा जगन्नाथ देवता आजिविका स्वायत सहकारिता, साल्ड़ में पूर्व में कार्यरत कविता रावत के खिलाफ रु0 230447 का गबन करने के आरोप में एक लिखित तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 409/467/468/471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, अभियोग की विवेचना एस0आई0 संजय शर्मा द्वारा संपादित की जा रही थी, उक्त मामले में छानवीन करते हुये मामले से सम्बन्धित अभियुक्ता कविता रावत पत्नी गिरीश रावत निवासी कंताडी, पुरोला, उत्तरकाशी को आज 02.06.2021 को पुलिस द्वारा बडकोट से गिरफ्तार किया गया, विवेचना के दौरान सामने आये तथ्यों के आधार पर विवेचक द्वारा अभियोग मे धारा 420 भादवि की बढोतरी की गयी, अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1- एस0आई0 संजय शर्मा- प्रभारी चौकी डुण्डा
2- म0कानि0 कविता- चौकी डुण्डा
3- म0कानि0 नीलमपाल- चौकी डुण्डा।