पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 11 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को 1500 रुपये का इनाम।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/गोपेश्वर : अवैध नशे के कारोबार करने वालो के खिलाफ चमोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 किलो 11 ग्राम चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले मे अवैध नशे के प्रचलन के रोकथाम के लिए चमोली पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग की देखरेख में थाना थराली की टीम ने बीते दिन देवाल में इछोली गदेरे के समीप एक आरोपी से 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 1500 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आज पत्रकार वार्ता मे बताया कि जिले में अवैध नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा,नशे का काला कारोबार कर युवाओं को बर्बाद करने वालों के खिलाफ हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। जिसके परिणाम स्वरूप कल एक आरोपी को 1 किलो 11 ग्राम सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवाल विनोद रावत, दिगंबर रावत, राजेश, कृष्णा भंडारी, राजेन्द्र रावत, होमगार्ड राकेश थेम।