थाना प्रभारी को किया निलंबित, प्रकरण की हो रही है जांच।

टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना हिंडोलाखाल प्रभारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने संबंधी सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी SI जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

https://www.facebook.com/732711210148431/posts/4065970370155815/