अगले 6 महीने में क्लीनिकल इस्टेबलिसमेंट एक्ट में संशोधन की संभावना – मंत्री डॉ. धनसिंह रावत

देहरादून : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेवा सोसाइटी एवं संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर, दून विहार, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून के द्वारा जन-जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथिः डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. जैन, पद्मश्री से सम्मानित, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, उत्तराखंड एवं विशेष अतिथि आर. पी. गुप्ता, कुल सचिव, उत्तराखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय देहरादून, कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं श्रोतागणों का आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में अब किसी भी गर्भवती महिला को अस्पताल जाने-आने के लिए अपनी तरफ से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा बल्कि इसका वहन सरकार करेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बताया कि क्लीनिकल इस्टेबलिसमेंट एक्ट में संशोधन करने की प्रक्रिया चल रही है, आशा है अगले 6 महीने में पूरी हो जाएगी। यह संशोधन चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण कार्य होगा।

जिसके लिए डॉ. बी. के. एस. संजय ने अपनी ओर से तथा प्रदेश के सभी डॉक्टरों की ओर से कृतज्ञता प्रकट की।

पद्मश्री से सम्मानित डॉ. जैन ने कहा कि सबको शिक्षा और स्वास्थ्य मिलना चाहिए उन्होंने आशा व्यक्त की कि माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। विशिष्ठ अतिथि आर. पी. गुप्ता ने कहा कि मंत्रीजी ने जैसे सराहनीय काम अपने पहले कार्यकाल में शिक्षा क क्षेत्र में किए आशा है कि वही काम स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी करेंगे।

पद्मश्री से सम्मानित डॉ. बी. के. एस. संजय ने अपने संबोधन मैं कहा कि जब सबको अच्छा और सस्ता भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य मिलेगा, तब ना केवल हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना पूरा होगा बल्कि पूरे राष्ट्र का सपना पूरा होगा। तभी हमारे देश का परचम पूरे देश में फैलेगा और देश विश्व गुरु कहलायेगा।

डॉ. गौरव संजय ने अपने व्याख्यान में आए हुए विद्यार्थियों एवं आगंतुकों से अपील की कि हमें न केवल अपने हित में बल्कि जनहित में यातायात के नियमों को मानना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ. सुजाता ने कहा कि अपने प्रदेश का आधार ही मातृशक्ति पर टिका है। हम सब लोगों का उत्तरदायित्व होना चाहिए कि हम लड़कियों और महिलाओं के समग्र विकास के लिए ध्यान दें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रतीक संजय ने आए हुए सभी अतिथियों और श्रोतागण, प्रेस, पुलिस प्रशासन, समाजसेवी एवं क्षेत्र के पार्षद संजय नौटियाल तथा दूसरे अन्य पधारे हुए व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल