पिछले तीन दिनों से हेलंग ग्राम पंचायत मे बिजली गुल, तीन दिनों से अंधेरे मे रहने को मजबूर ग्रामीण।

विनय उनियाल

जोशीमठ : पिछले तीन दिनों से हेलंग ग्राम पंचायत मे बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते ग्रामीण अंधेरे मे रहने को मजबूर है।
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को आकाशीय बिजली कड़कने से ट्रांसफार्मर जल गया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने पर भी विधुत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नही लगाया गया। जिससे ग्रामीण अंधकार मे रहने को मजबूर है। स्थानीय ग्रामीण गुड्डू लाल ने यूपीसीएल के एस डी ओ पर दुर्व्यव्हार का आरोप लगाया गुड्डू लाल का कहना है कि यूपीसीएल के अधिकारी से जब उन्होंने इस संबंध मे बात कि तो संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। कहा कि अधिकारी का लोगो के साथ सामंजस्य ठीक नही है। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। इस संबंध मे यूपीसीएल के एसडीओ का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीब नही किया।