अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने 9 अक्टूबर को नौगांव इकाई के नई कार्यकारिणी गठन को लेकर होने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है। जिसके लिए आज नौगांव में विधिवत चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश मंत्री उपेंद्र सिंह असवाल ने रिबन काटकर किया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, विनोद गैरोला, जगदीश असवाल, विपिन रमोला, सुमित रावत, संजय रावत सहित अन्य व्यापारी थे।
चुनाव अधिकारी हरदेव सिंह राणा व अरविंद खंडूड़ी ने जानकारी देते बताया कि चुनाव प्रक्रिया 30 सितंबर से 1 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक चुनाव हेतु फॉर्म विक्रय के लिए खुला रहेगा।
3 अक्टूबर को समय प्रातः 10:00 बजे से साय 5:00 बजे तक फार्म सहित शुल्क जमा किया जाएगा।
4 अक्टूबर को चुनाव अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
5 अक्टूबर को नाम वापसी।
6 अक्टूबर चुनाव चिन्ह बैलट पेपर आवंटन किए जाायेंगे।
6 से 7 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक चुनाव उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार एवं प्रसार।
7 अक्टूबर शाम 5:00 बजे से है 8 रात्रि तक चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी जिसमें प्रत्याशियों के द्वारा व्यापार मंडल में खुला प्रचार नहीं किया जाएगा।
9 अक्टूबर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान, 2:00 बजे से 3:00 बजे तक मध्याभोजन, 3:00 बजे से 5:00 बजे तक मतपत्रों की गणना, 5:30 बजे विजेेता प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव अधिकारी के द्वारा की जाएगी।
इन पदों के लिए होने हैं चुनाव
अध्यक्ष
महामंत्री
उपाध्यक्ष पुरुष, उपाध्यक्ष महिला
कोषाध्यक्ष
संगठन मंत्री
प्रचार मंत्री
मंत्री पुरुष, मंत्री महिला
5 सदस्य।
प्रांतीय व्यापार उद्योग चुनाव के लिये दावेदारों ने कमर कस ली है हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मैदान में कितने दावेदार उतरेंगें।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…