पर्यटन सीजन और यात्रा सीजन को लेकर तैयारी पूरी।
मसूरी : पुलिस ने पर्यटन सीजन तथा यात्रा सीजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं नो पार्किंग और जाम संभावित क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल जाम व नो पार्किंग में खड़े वाहनों हो हटाया जा सके।
सीओ टैªफिक अनुज आर्य ने यातायात की कमान संभाल ली है। तथा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बने अतिरिक्त पुलिस की भी व्यवस्था की गई है और वीकेंड पर मार्गाे को डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं गंगोत्री यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को विकास नगर की ओर से जाने के लिए कहा जा रहा है साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टर लगाई जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके वहीं पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 41 लोगों के चालान किए गए हैं वहीं छह वाहनों को सीज किया गया वहीं ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग में एक वाहन सीज किया गया है। सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य ने बताया कि मसूरी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात प्लान बनाया गया है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी मुस्तैद किया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी आने वाले पर्यटकों की सुविधा को लेकर हर संभव कार्य किया जा रहे हैं।