प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को निराश किया- हरीश रावत

टिहरी/केम्पटी : पर्यटन गांव बग्लों की कांडी में मंगसीर की दीपावली में पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश चुनावी मोड में आ चुका है सभी राजनैतिक दल जनता के बीच जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से प्रदेश के लोंगों में निराशा अधिक बढ़ी है। क्यों कि उन्होंने जुमले सुनाने के सिवाय कुंछ नहीं किया।
उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है लेकिन चल नहीं पा रही, उन्होंने कई ड्राइवर बदले लेकिन इंजन खराब होने के साथ ड्राइवर भी खराब हैं। पहले मुख्यमंत्री को सत्र के बीच में क्यों बदला आज तक कोई नहीं बता पाया, अगर वह नालायक थे तो चार साल क्यों रखा। दूसरे को तो कुछ करने का मौका नहीं मिला वह तो दुल्हा बनने के साथ ही विधवा हो गये और तीसरे भी बदलते बदलते रह गये और वह तो एक्सिडेटल मुख्य मंत्री है जो खनन बटोरने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया जिसके बारे में वे खुद नहीं समझ पाये व जिनका लोकार्पण किया सभी कांग्रेस के कार्यकाल की योजनाएं है। जिस ऑल वेदर रोड की बात वो करते हैं मैं दावे के साथ कह रहा हूँ कि इस नाम का कोई प्रोजेक्ट है ही नहीं अगर है वह कहीं भी कागजों में नहीं है अगर है तो दिखा दें मै माफी मांगने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यह चार धाम सुधार मार्ग योजना है जिसे इन्होने ऑल वेदर रोड का नाम दिया है। वह मेरी अध्यक्षता में स्वीकृत हुई है। कर्ण प्रयाग रेलवे लाइन का शिलान्यास राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के नाम से सोनिया गांधी ने किया उसका शिलापट गोचर में आज भी है उस समय एंथनी आये थे व 2011 – 12 से लेकर 14 तक के बजट में इसका प्राविधान था। यह जरूर है कि अधिक काम उनके कार्यकाल में हुआ। यह सोच कांग्रेस की थी। किशोर उपाध्याय के भाजपा में जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि वह छोटा भाई है वह भाजपा में नहीं जायेंगे लेकिन वह शेर का बच्चा है वह अपनी टेरेटरी बना रहा है। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने की चर्चा पर कहा कि इस समय भाजपा में भगदड़ मची है। जो साथ में चले हम सफर है। हरक सिहं रावत सरकार गिराने में साथ थे ये लोकतंत्र के अपराधी है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांगने आये है और हम भी मांग रहे हैं वह बडे़ मागने वाले है और हम छोटे मांगने वाले हैं। लेकिन उन्होंने जनता को निराश किया है। उनके साथ पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल, जोत सिंह बिष्ट, प्रदीप कवि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।