प्रधानाचार्य भर्ती, चॉक डाउन, चॉक अप।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : लोक सेवा आयोग द्वारा 29 सितंबर को प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इस भर्ती प्रक्रिया के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ लामबंद हो चुका है और पहले चरण मे सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर के इंटर कॉलेज और हाईस्कूल में चॉक डाउन का आह्वान किया गया।
वही विद्यालयों में भर्ती समर्थित प्रवक्ताओं और अतिथि शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालित किया गया।
प्रदेश के इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 80 फीसदी पद रिक्त हैं, सरकार द्वारा पदोन्नति प्रकरण न्यायालय में कई वर्षों से विचाराधीन होने के कारण सीमित सीधी भर्ती प्रक्रिया द्वारा प्रधानाचार्य के पदों को भरने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए दो वर्ष पूर्व नियमावली में भी संशोधन किया गया है l लोक सेवा आयोग द्वारा मार्च में इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 692 पदों हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई। इसके विरोध में मामला न्यायालय में पहुंचा, जहां विज्ञप्ति निरस्त करने की याचिका को खारिज कर दिया गया थाl वही विरोध के अगले चरण मे शिक्षकों ने 5 सितंबर को काली पट्टी बाँधकर शिक्षक दिवस नही मनाने का फैसला लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल