होली लक्की ड्रा विजेताओं को पुरस्कार किए वितरित।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित रंग बरसे होली कार्यक्रम के लक्की ड्रा में विजयी होने वालों को पुरूस्कार वितरित किए गये। जिसमें प्रथम पुरूस्कार वाशिंग मशीन मोनू मोहन निवासी कुलड़ी को दिया गया।
इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि होली पर संस्था के माध्यम से मसूरी में सबसे बड़ा होली कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें इस बार रंग बरसे कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण लोक गायिका प्रियंका मेहर थी जिन्होेंने होली खेलने आये स्थानीय लोगों व पर्यटकों का जमकर मनोरंजन किया। वहीं शहीद भगत सिंह चौक पर मटकी फोडने का मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसके विजेता को नकद पुरस्कार दिया गया। यह कार्यक्रम कुलड़ी पार्किंग में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार बडा रूप लेता जा रहा है। रजत अग्रवाल और संस्था द्वारा पूर्व में सभी त्योहार जैसे करवा चौथ, तीज, ईद, दिवाली, दशहरा, ईस्टर, बाल दिवस, सम्मान कार्यक्रम, अमृत महोत्सव आदि खूब धूमधाम से मनाए हैं। लक्की ड्रा पुरस्कार वितरण के मौके पर धन प्रकाश अग्रवाल, देवी गोदियाल, रजत अग्रवाल, जोगिंदर सिंह कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम, नवीन गोयल, राकेश, विनोद शाह, शंभू, आदि मौजूद रहे।