मसूरी : माल रोड पर वाहनों के प्रतिबंध लगाने के बाद लोगों निर्णय का विरोध शुरू कर दिया व एसडीएम के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। व बैरियर पर दुपहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों की कतारें लग गई। बैरियर पर मौजूद आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा ने कहा कि अचानक मालरोड बंद कर दी गई है जिससे लोगों को अपने घरों में जाने में परेशानी हो रही है उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि नगर पालिका नियमों के अनुसार शीतकार में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मालरोड के बैरियर पूरी तरह खोल दिए जाते हैं लेकिन एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने मालरोड बंद कर दी जो गलत है। वहीं नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा ने कहा कि वह नगर पालिका प्रशासक एसडीएम के आदेशों का पालन कर रहे हैं लेकिन पालिका नियमों में पूर्व में शीत काल में बैरियर पूरी तरह एक दिसंबर से 28 फरवरी तक खोल दिए जाते थे लेकिन एसडीम के आदेश का पालन किया जा रहा है।
“वहीं दूसरी ओर मालरोड पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने से मालरोड पर वाहन नजर नहीं आये जिससे मालरोड पर चहलकदमी कर रहे पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली व प्रशासक के निर्देश की सराहना की।”
देहरादून : (सू. वि. का.) नगर निकाय चुनाव 2024 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने…
मसूरी : दसवें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 का जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी चौक…
मसूरी : एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ…
मसूरी : टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहाकि मसूरी राज्य का गौरव है जिसे…
मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने…
हरिद्वार : जनपद प्रभारी, पर्यटन, लोनिवि, पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सीसीआर सभागार पहुॅचकर जनपद…