आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन।
मसूरी : प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिका अपनी मांगों को लेकर विगत कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़क से लेकर सचिवालय तक उनका प्रदर्शन जारी है और उन्हें उम्मीद है कि धामी सरकार उनकी जायज मांगों पर विचार कर उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करेगी और न्यूनतम वेतन सहित अन्य मांगों पर विचार कर उनके साथ न्याय करेगी।
इस समय प्रदेश में 31 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और 18 हजार सहायिका कार्य कर रही है जिनके हड़ताल पर जाने से सरकार की विभिन्न योजनाएं प्रभावित हो रही है
इस बारे में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी जिला अध्यक्ष रजनी गुलरिया नहीं बताया कि यदि सरकार उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित करती है तो निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान हो सकता है साथ ही उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी तो उनकी जायज मांग को निश्चित तौर पर माना जाएगा