प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती का विरोध, राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी ने की विज्ञापन की प्रतियाँ दहन।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी के आह्वान पर बुधवार को जनपद के शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में एकत्रित हुए, एवं प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में भर्ती के विज्ञापन की प्रतियां दहन की, साथ ही सरकार को शीघ्र ही भर्ती निरस्त कर शत प्रतिशत पदोन्नति हेतु मांग की, शिक्षकों ने कहा की यदि शीघ्र ही विज्ञापन निरस्त नही हुआ तो उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी अतोल सिंह महर, दिनेश मिश्रा, प्रशांत जोशी, अरविंद भट्ट, ललित मोहन भट्ट , राजेश नौटियाल , ममता पंवार, अमेंद्र असवाल, मनोज पाल परमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल