नए कानून को लेकर केम्पटी पुलिस द्वारा चलाया गया जनजागरूकता अभियान।
रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
टिहरी : थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में व थानाध्यक्ष अमित शर्मा,थाना कैम्पटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कैम्पटी क्षेत्र में कस्बा कैम्पटी बाजार के सम्मानित जनमानस, थाना परिसर में ग्राम प्रहरियों एवं केंपटी फॉल बाजार क्षेत्र में व्यापारियों एवं पर्यटकों को सभा गठित कर एवं पैदल मार्च करते हुए जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नये कानून ( BNS, BNSS, BSA) में आमजन के लिए बनाए गये विशेष प्राविधानों, विशेषताओं, अधिकारों व कर्तव्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया तथा सभी को नए कानून से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए। ज्ञात हो कि आज दिनांक 1 जुलाई 2024 से देशभर में पुराने कानून के स्थान पर नया कानून लागू किया जा रहा है, नये कानून में आमजन के हितों तथा अपराधियों के लिए कड़े प्राविधान बनाये गये हैं, नागरिकों के अधिकारों को सर्वोपरि रखते हुये महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है। केम्प्टी थाना क्षेत्र की जनता द्वारा भारतीय संसद द्वारा पारित तीनों नए कानूनो का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया गया..!