नगर पालिका बड़कोट में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत निकली जन जागरूकता रैली।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर पालिका बड़कोट में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम स्वच्छता शपथ दिलाई गई, साथ ही बताया कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया था जिसका प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा द्वारा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार ने छात्रों को इस प्रकार के अभियान में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने को कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत, कार्यक्रम अधिकारी डीपी गैरोला, डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. पूजा रावत, सुनील सहित सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।