धारी कलोगी में लगा जन कल्याणकारी शिविर, स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर उठे गम्भीर सवाल।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में समाज कल्याण विभाग के तहत आयोजित स्वास्थ्य एवं जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला बड़कोट ने किया। स्वास्थ्य विभाग ,खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग ,उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग , पंचायती राज विभाग,श्रम विभाग, डेयरी विभाग ,उरेडा विभाग, विद्युत विभाग ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ,आयुर्वेदिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि विभागों द्वारा क्षेत्रीय काश्तकारों एवं ग्राम वासियों के विभागों से संबंधित छोटी-छोटी शिकायतों का निराकरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर को लेकर भाजपा नेता संजय थपलियाल ने सवाल उठायें हैं और शिकायती पत्र जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखा है जिसमें शिविर में कुछ विभागों की नदारद होने की बात बताई गयी है और स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठायें हैं, बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लोग शुरूआती दौर में शिविर छोड़कर चले गये जिसमें क्षेत्रिय लोगों को निराश होकर जाना पडा़,मामले पर डीएम से जांच सहित कार्रवाई की मांग की है। शिविर में उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चन्द्र रमोला, खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ,तहसीलदार बड़कोट डंगवाल , कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी वर्मा , डिप्टी सीएमओ आरसी आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, जिला लीड बैंक अधिकारी के अलावा तमाम विभागीय अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।