पुरोला पुलिस ने विधालयों में विभिन्न विषयों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान और दिलाई शपथ।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में दैनिक जागरण संस्थान द्वारा प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा एवं व सुगम यातायात को लेकर चलाये जा रहे महा अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.12.2022 को जितेन्द्र कुमार एसडीएम पुरोला एवं कोमल सिंह रावत, थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस टीम द्वारा महाविद्यालय पुरोला एवं मुकेश सैनी एआरटीओ उत्तरकाशी व विरेन्द्र सिंह उ0नि0 यातायात पुलिस उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा रा0इ0कॉ0 मातली में जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। टीम द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुये यातायात नियमों का सदैव पालन करने की अपील की गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई तथा सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने से सम्बन्धित शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान पुरोला पुलिस द्वारा सभी को नशा/साइबर अपराध /महिला अपराध के बारे में भी जागरुक किया गया तथा सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देते हुये एप को इंस्टॉल करने हेतु बताया गया, महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में पंजीकरण करने हेतु भी बताया गया।

इसके अतिरिक्त पुरोला में एसडीएम पुरोला एवं थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा आगामी पुलिस आरक्षी लिखित परिक्षा के दृष्टिगत पुरोला क्षेत्र में परिक्षा हेतु निर्धारित सेटरों का भी निरीक्षण किया गया।