जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई त्रैमासिक बोर्ड बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।


टिहरी गढ़वाल : जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में त्रैमासिक बोर्ड बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने वन विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने टिहरी डीएफओ को जमकर फटकार भी लगाई। बैठक में जल जीवन मिशन योजना व पंपिंग योजना में खामियां व पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पीएमजीएसवाई, वन विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न मुद्दे सदन में छाए रहे इस दौरान सबसे ज्यादा मुद्दे वन विभाग से संबंधित योजनाओं से लेकर सदन में जिला पंचायत सदस्यों ने समस्या उठाई इस दौरान सदस्यों की खूब गहमा गहमी टिहरी डीएफओ से हुई। सदस्यों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की और वन विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन से लेकर पंपिंग योजनाओं में आ रही लगातार अर्चने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने डीएफओ टिहरी को हिदायत देगी विकास कार्यों की योजनाओं में वन विभाग शीतलता प्रदान करे ताकि विकास कार्य हो सके।