थत्यूड मे खेल महाकुभं के समापन मे 400 मीटर दौड मे राहुल व पायल प्रथम।
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल : विकास खण्ड जौनपुर की ब्लाक स्तरिय खेल महाकुभं के समापन पर अण्डर 19 की टीम व व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड के कृड़ा मैदान मे किया गया।
समापन दिवस पर मुख्य अतिथी थाना अध्यक्ष थत्यूड शांती प्रसाद चमोली ने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो शरीर का स्वस्थ रखने का सबसे उत्तम उपाय है।
खेल प्रतियोगिताओ मे 400 मीटर दौड मे राहुल राज व पायल प्रथम , विवेक व चांदनी द्वितीय, मनवीर व यशोदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालक वर्ग मे नैनबाग व द्वितीय कैमटी की टीम रही।
बालिका वर्ग कबडडी मे कैमटी विजेता रही।
लम्बी कुद मे धीरज व सलोनी प्रथम, विवेक व पायल द्वितीय, पंकज व चांदनी तृतीय रहे।
ऊंची कुद मे पराग व खुशी प्रथम, गुलसन व सोनिका द्वितीय , लोकेश व भरोषी तृतीय रहे।
800 मीटर समीर लाल प्रथम, सूरज द्वितीय, व धीरज तृतीय रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, जिला खेल संमन्वयक विनोद नेगी, खेल प्रशिक्षक देवेन्द्र रावत, सुनिता रावत, मनवीर सिहं, नितिन यादव, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र कुमाई, संजय चौहान, महावीर कान्यकुब्ज , विरेन्द्र नौटियाल आदी मौजूद रहे।