भ्रमण पर राजराजेश्वरी जिठाई माता की डोली।

– विनय उनियाल

चमोली : कपीरी पट्टी के कनखुल में सिद्धपीठ राजराजेश्वरी जिठाई माता की डोली अपने गर्भगृह से बाहर निकलकर क्षेत्र भ्रमण में निकली हुई है । वही राजराजेश्वरी जिठाई माता की कृपा दृष्टि पाने के लिए लोगो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें यह डोली यात्रा हर 12 साल में क्षेत्र भ्रमण पर निकलती है। लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार 14 साल बाद माता क्षेत्र भ्रमण पर निकली हुई है। जिसमें सिद्ध पीठ राजराजेश्वरी जिठाई माता की डोली अभी तक कई गांव का भ्रमण कर चुकी है। माता के गांव में आगमन के बाद गांव की महिलाओं से लेकर हर कोई मां के जागर कीर्तन भजन करते हुए मां से आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं दो दिन के प्रवास के लिए कनखुल गांव में पहुंची माता की डोली आज पूरे गांव में घूमी और लोगों को अपना आशीर्वाद दिया जिसके बाद माता की डोली कनखुल के चोपड़ियो गांव के लिए रवाना हो गई जहां माता रात्रि विश्राम करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल