सरस्वती शिशु मन्दिर व राजकीय इण्टर कॉलेज थत्यूड के पूर्व छात्र राजेश नेगी ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड मे सम्पन्न हुए 25 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह मे प्रबन्धन की डिग्री हासिल की।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी/धनोल्टी : कहते है अगर किसी चीज को मन से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है इसी मुकाम को हासिल करने में टिहरी के सगवाण गांव निवासी व सरस्वती शिशु मन्दिर थत्यूड व राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड के पूर्व छात्र रहे राजेश सिंह नेगी पुत्र मातवर सिंह नेगी जिनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड जौनपुर टिहरी गढवाल में 21 साल तक सामाजिक विज्ञान प्रवक्ता के पद पर रहे व स्कूल के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अपने अथक योगदान के लिए भी नेगी गुरूजी को आज भी जौनपुर क्षेत्र मे जाना जाता है। उन्हीं के कदमो पे चलते हुए उनके छोटे पुत्र राजेश सिंह नेगी ने दिनांक 8 अप्रैल 23 शनिवार को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड मे सम्पन्न हुए अपने 25वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रबंधन कि डिग्री हासिल की. आईआईएम कोझिकोड वर्तमान में अपनी रजत जयंती मना रहा है।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ 2021: प्रबंधन रैंकिंग के अनुसार यह संस्थान अब देश के शीर्ष 4 बिजनेस स्कूल मे एक है।
राजेश नेगी पूर्व मे भारतीय नौ सेना मे भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील से वार्ता करते हुए राजेश नेगी ने बताया की किस तरह से इस उपलब्धि के किए उनके परिवार मे पिता मातवर सिंह नेगी, मां उषा नेगी भाई राकेश नेगी और पत्नी मृदुल नेगी का सहयोग उन्हे मिला . वह कहते हैं कि किस तरह कोविड के दौरान 2 साल तक अपने कमरे का दरवाजा बंद करके घंटो तक पढ़ाई करते रहते थे और इस दौरान उनकी पत्नी मृदुल ने सराहनीय साथ देकर उनको उस ऊंचाई तक पहुंचाया ! वो अपनी मौसी कुशला नेगी को भी इस मोके याद करते हुए बताते है कि मौसी का सहयोग भी हुन्हे प्राप्त हुआ।
राजेश नेगी स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के दौरान भी उत्कृष्ठ छात्रो मे रहे हैं।
महत्वपूर्ण तौर से राजेश नेगी ने बताया की वह अपना सम्पूर्ण अनुभव उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिए लगाना चाहते है।
उनकी इस उपलब्धि पर स्कूली समय के उनके मित्र दिनेश उनियाल, नन्दकिशोर नौटियाल, भरत भण्डारी, सुभाष नौटियाल आदी ने उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की है।