अष्ठम दिवस की रामलीला का हुआ मंचन।


रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
टिहरी : स्थान जाखधार में विगत कई वर्षों से चल रही भगवान रामचन्द्र जी की लीलाओं वर्णन किया गया,जिसमें हनुमान संवाद,अशोक वाटिका में रावण और माता सीता का संवाद बहुत ही आकर्षक रहा।साथ ही स्थानीय कलाकरों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बांध दी,आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने जिस जोश और हर्षोल्लास के साथ लगातार कई वर्षों से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते आ रहे है वो सराहनीय है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि पं संजीव शास्त्री,दिनेश डोभाल,मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा मुन्ना पँवार,शैलेन्द्र सेमवाल,प्रधान प्रतिनिधि सतीश उनियाल,मण्डल महामंत्री भाजपा ओबीसी सन्दीप नौटियाल,राजेन्द्र पँवार,कुलदीप चौहान,मुकेश नेगी,सन्दीप राणा,गजेन्द्र रमोला,अमित नौटियाल,किरन पंवार जलनिगम आदि उपस्थित रहे,मंच संचालन सुधीर नौटियाल,चमन कैंतुरा व जयेन्द्र रमोला द्वारा किया गया।