साधु का वेश धारण कर रावण ने किया सीता का हरण, विकास भवन उत्तरकाशी की रामलीला मे राम के अभिनय की कर रहे लोग सराहना।

ब्यूरो रिपोर्ट – सुनील सजवाण

उत्तरकाशी : मुख्यालय उत्तरकाशी के लदाडी विकास भवन मे चल रही आदर्श रामलीला समिती के सौजन्य से रामलीला के नवम दिवस मे सीता हरण की लीला को देखने अपार जनसमुह उमड पडा। रामलीला मंचन मे पंचवटी मे मामा मारीच छली मृग बन कर आते हैं वंही सीता जी के अनुरोध पर भगवान राम छ्ली स्वर्ण मृग को पकडने के लिए वन मे चले जाते है जंहा मौका पाकर मायावी मारीच लक्ष्मण को भी अपने पास बुला लेता है और लंका नरेश रावण छली साधु का वेश धारण जटायु का वध कर मां जानकी का हरण कर लेता है।
विकास भवन लदाडी उत्तरकाशी मे चल रही रामलीला मंचन मे नवम दिवस मे सीताहरण लीला मे बातौर मुख्य अतिथी गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान व नगर पालिका परिषद उत्तरकशी के अध्यक्ष रमेश सेमवाल मौजुद रहे।
सीता हरण की लीला राम के अभिनय के साथ सभी कलाकारो का अभिनय इतना अद्वभुत था की उपस्थित जनसेलाब लीला के दर्शन के साथ साथ भावविभोर हो गया।
इस वर्ष विकास भवन की इस रामलीला मे राम का अभिनय अनुभवी कलाकार व सुमधुर कण्ठ के धनी अनिल नौटियाल कर रहे हैं जो भाष्कर प्रयाग भटवाड़ी के निवासी हैं व कई वर्षो से उत्तराखण्ड के कई स्थानो पर रामलीला मंचन मे राम का अभिनय कर चुके है।


आपको बता दें हाल ही है नवरात्रो व दशहरे के पावन पर्व पर ऋषिकेश मे आयोजित रामलीला मंचन मे भी अनिल नौटियाल द्वारा राम के अभिनय की ऋषिकेश वासियों ने सराहना की थी।
वंही समिती के अध्यक्ष महर्षि नौटियाल ने कहा की राम हमारे आराध्य हैं जिनकी लीला का मंचन पुरी समिती व लदाडी उत्तरकाशी की जनता के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
रामलीला मंचन मे राम का अभिनय अनिल नौटियाल, लक्ष्मण महेन्द्र पंवार, सीता गंगा पण्डित, व रावण का अभिनय कमल सिहं रावत ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल