रवांई शरदोत्सव विकास मेले रवांल्टी कवि सम्मेलन का आगाज।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नगर पालिका परिषद बड़कोट में 3नवबंर से चल रहे शरदोत्सव मेले में लगातार रवांई की सास्कृतिक विरासत और शिक्षा से संबधित सभी आयोजनों को विशेष महत्व दिया जा रहा है,रवांई शरदोत्सव विकास मेले का शुभारभं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया और मेले को पौराणिकता और अखंडता को संवारने का मंत्र दिया।
मेले के उसी क्रम में तीसरे दिन रवांल्टी कवि सम्मेलन हुआ जिसमें रवांई घाटी के कवियों के द्वारा रवांई की बोली भाषा में रवांल्टी कवि सम्मेलन हुआ जिसमें कवियों के द्वारा सामाजिक चेतना और सास्कृतिक धरोहर को संवारने संबधित कविताओं का उद्धघोष हुआ।
कवि सम्मेलन में महावीर सिहं रवांल्टा,ध्यान सिहं ध्यानी,दिनेश रावत,अनिल बेसारी,प्रेम पंचोली,शान्ति बेलवाल,अंजली बत्रा,भारती आनदं,अनरूपा,प्रदीप रावत,नीरज उत्तराखंडी,अनोज रावत सहित तमाम रवांई के कवि मौजूद रहे।