रवांई घाटी पत्रकार संघ सूचना विभाग के खिलाफ हुआ मुखर,जताई नाराजगी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : रवांई घाटी पत्रकार संघ की लोनिवि गेस्ट हाउस में बैठक आहूत की गई जिसमें प्रभारी सूचना अधिकारी के द्वारा सहयोग न किये जाने व पूर्व में निंदा प्रस्ताव पारित के बाद से पत्रकारों को धमकाने , फर्जी संगठन की संज्ञा देने सहित श्रमजीवी पत्रकारों के नियुक्ति पत्र मांगने पर नाराजगी जताई गयी ।संघ ने मुख्यमंत्री व महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड से उक्त प्रभारी सूचना अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है।
मालूम हो कि मंगलवार को रवांई घाटी पत्रकार संघ की सरंक्षक दिनेश रावत को अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन की मजबूती के साथ प्रभारी सूचना अधिकारी के द्वारा सहयोग न किये जाने व पूर्व में निंदा प्रस्ताव पारित के बाद से पत्रकारों को धमकाने ,फर्जी संगठन की संज्ञा देने सहित श्रमजीवी पत्रकारों की नियुक्ति पत्र मांगने पर नाराजगी जताई गयी ।संघ ने मुख्यमंत्री व महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड से उक्त प्रभारी सूचना अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है। बैठक में संगठन ने उक्त अधिकारी पर जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतवानी दी है। इधर रवांईघाटी पत्रकार संघ के सभी प्रतिष्ठित पत्रकारों की सूची जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी उत्त्तरकाशी को उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। बैठक में कुछ न्यूज रिपोर्टर के नाम पर सरकारी विभागों में अनावश्यक दबाब बनाकर अवैध वसूली के मामले पर सभी ने निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
बैठक में रवांई घाटी पत्रकार संघ के संरक्षक दिनेश रावत, राधेकृष्ण उनियाल, अध्यक्ष सुनील थपलियाल , महमन्त्री विजयपाल रावत, कोषाध्यक्ष बलदेव भंडारी, संप्रेक्षक जयप्रकाश बहुगुणा,द्वारिका सेमवाल, ओंकार बहुगुणा, दयाराम थपलियाल, नितिन चौहान, एस यू डब्ल्यू जे के प्रदेश सचिव भगवती रतूड़ी,विनोद रावत, वीरेंद्र चौहान, मदन पैन्यूली, शांति टम्टा, अरविंद थपलियाल, उपेन्द्र असवाल, सोबन असवाल, संदीप चौहान आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल