चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने यात्रीयों से वसूली करने वालों पर कार्रवाही के दिये निर्देश।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आगामी चारधाम यात्रा के दौरान कुली, डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चरों के दरों के निर्धारण तथा अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुली,डंडी-कंडी, घोड़ा खच्चरों के भाड़ा निर्धारित दरों से अधिक वसूल के मामले में कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद की सफाई की कारगर व्यवस्था किये जाने तथा घोड़ापड़ाव पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध करा दी जाएं। जिलाधिकारी ने यात्रामार्गों पर पर्याप्त स्वच्छता कार्मिकों की तैनाती करने, साथ ही पैदल मार्ग पर यात्री कचरा न फेंके इस हेतु निर्धारित स्थान चिन्हित कर साइनेज के साथ कचरे के लिए बेग रखें जाय और नियमित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा मार्ग पर शौचालय,पीने के पानी की अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित रखा जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जिला पंचायत को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा व्यवसाय से जुड़े खच्चरों,घोड़ों का स्वास्थ्य चेकअप,बीमा,इंश्योरेंस व पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। ताकि घोड़ा, खच्चर संचालन को लेकर पंजीकरण व्यवस्था कराने के साथ ही ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कि जा सकें।
जिलाधिकारी ने खच्चरों के लिए गर्म पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की कोई क्रूरता न हो एवं बीमार व कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न किया जाए। यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं पर पैनी निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनबर सिंह राणा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भरत दत्त डोण्डियाल,एसएसआई कोतवाली सुखपाल सिंह सहित एसडीएम पुरोला जितेंद्र कुमार,एसडीएम बड़कोट देवानंद शर्मा,सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल