1970 के दशक मे स्वरोजगार के लिए प्रेरणा जगाने वाले स्व० महिमानन्द कोली की प्रथम पूण्य तिथी पर छडी की महिमा स्मारिका का विमोचन।

सुनील सजवाण
धनोल्टी/टिहरी : जनपद टिहरी गढवाल के विकास खण्ड जौनपुर मे 5 अक्टूबर 1939 को ग्राम मोलधार सैणा गांव मे जन्मे जौनपुर ब्लाक मे छडी उद्योग के जनक महिमानन्द कोली की प्रथम पूण्य तिथी पर विकास खण्ड सभागार थत्युड मे महिमा की छड़ी स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथी धनोल्टी विधायक प्रितम पंवार पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड पूर्व मन्त्री नारायण सिहं राणा राष्ट्रीय अनु० जाती आयोग की पूर्व सदस्य डा० स्वराज विद्वान साहित्य कार व पूर्व प्रमुख सोम्बारी लाल उनियाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला परमार, पूर्व प्रमुख मीरा देवी, गीता रावत, कुंवर सिहं पंवार आदी ने सयुक्त रूप से किया। साथ ही सामाजिक , साहित्यिक, स्वरोजगार के क्षेत्र मे कार्य करने वाले कई लोगो को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया।
आपको बता दें इस कार्यक्रम मे कैबिनेट मन्त्री डा० हरक सिहं रावत ने भी शिरकत करनी थी किन्तु किन्ही कारणो से वे आ नही पाए।
1970 के समय मे जब लोग स्वरोजगार के बारे मे सोचा भी नही करते थे एसे समय मे जौनपुर के मोलधार गांव सैणा के निवासी महिमानन्द कोली ने छ्डी उद्योग की शुरूआत की थी जिससे कई गांव के लोगो को उस समय पर रोजगार भी मिला।
थत्युड मोलधार मे बनी छ्डी को मसुरी मे बाहर से आने वाले पर्यटक काफी पसन्द करते थे।
महिमानन्द कोली सामाजिक सरो कारो से भी जुडे रहते थे जिसको देखकर ग्राम पंचायत मोलधार के लोगो ने उस समय पर उन्हे पंच भी नियुक्त किया था।
1980 व 1983 मे महिमा नन्द कोली अपने गांव क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता बने व उस समय पर ब्लाक प्रमुख को सामाजिक कार्यकर्ता चुना करते जिसमे ब्लाक प्रमुख बनाने मे स्व० महिमानन्द कोली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्व० महिमानन्द कोली के जेष्ठ पुत्र राजेन्द्र कोहली ने बताया की उनके द्वारा अपने स्व० पिताजी की प्रथम पूण्य स्मृती मे स्मारिका का लेखन कई प्रबुद्घ जनो के सहयोग से हुआ उन्होने बताया की इस स्मारिका लेखन कार्य मे पूर्व अध्यापक बचन दास भारती, बलदीप अल्याठा, सुभाष कोली, बी राम, अखिलेश उनियाल, आशुतोष कोठारी, सोमवारी लाल उनियाल , विजेन्द्र पंवार आदी लोगो का विशेष सहयोग प्रदान हुआ है।
विकासखण्ड मुख्यालय मे स्वरोजगार, शिक्षा , साहित्य के क्षेत्र जिन्हे सम्मानित किया गया।
जबर सिंह पंवार ग्राम मोलधार, सुलोचना देवी, प्रकाश नौटियाल, महीशरण, घनश्याम लेखवार, उत्तम सिंह राणा, राजेन्द्र सजवाण, राम प्रकाश, हरी सिंह, प्रताप सिंह, सुनील प्रसाद नौटियाल, जुप्पा दास, सज्जन दास, भजन दास, भगीरथ, बलबीर सिंह कोली, चन्द्र, कुन्दन सिंह, सरजू देवी, सरत पंवार, प्रेम सिंह सजवाण, आत्माराम, सोमवारी लाल नौटियाल (साहित्यकार) व कक्षा 10 व 12 मे उत्कृष्ट अंक लाने वाले कु. समीक्षा पुत्री जगमोहन ग्राम तेवा रा.इ.का.बंगसील हाईस्कूल में 79 प्रतिशत प्राप्त किये, कु. शीतल पुत्री बलबीर सिंह ग्राम बंगसील 72 प्रतिशत अंक, कु. भारती सजवाण पुत्री महिपाल सिंह सजवाण ग्राम उडार्सु रा.इ.का. थत्यूड से 75 प्रतिशत अंक, कु. तनीशा सजवाण पुत्री रघुवीर सजवाण ग्राम थत्यूड रा.इ.का. थत्यूड 75 प्रतिशत अंक , कु. अनीषा रौंछेला पुत्री सुमन रौंछेला ग्राम क्यारी सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थत्यूड ने 96 प्रतिशत अंक सभी को शाल, स्मृती चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम मे शैलेन्द्र कोली ब्लाक प्रमुख डुण्ड अभिलाष कुमार सदस्य जिला पंचायत सनवीर बेलवाल सदस्य जिला पंचायत आशुतोष कोठारी पूर्व सदस्य जिला पंचायत राजेश नौटियाल भाजपा नेता, महिपाल सिंह रावत पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख शिवदास अध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर जागृती समिती , चैतराम , दीपक सजवाण अध्यक्ष व्यापार मण्डल हीरामणी गौड मण्डल अध्यक्ष भाजपा, बच्चन दास भारती,सोमवारी लाल नौटियाल, मनोज कुशलवान, जयपाल कैरवाण, विरेन्द्रराणा, बलदीप अल्याठा, रणजीत कोहली, कोमल कोहली, जयेन्द्र विज्लवाण, बीना रावत, जगमोहन रावत उत्तरकाशी, सुभाष कोहली, प्रताप सिंह, विरेन्द्र रावत, जय प्रकाश नौटियाल , खेमराज भट्ट आदी लोग मौजुद रहे मंच का संचालन सुनील सजवाण व शेर सिंह डोगरा ने किया।