लोक गायक दौलत पंवार व अमित छैवाण के स्वर मे बल्दया भैजी गीत का विमोचन।

रिपोर्ट – सुनील सजवाण
टिहरी/जौनपुर : उत्तराखण्ड गीत संगीत मे फरासी प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले लोक गायक दौलत पंवार व अमित छैवाण की आवाज मे बल्दया भैजी गीत का विमोचन गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम के साथ राजकीय इन्टर कालेज भवान जौनपुर मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश पोल खोल बहुगुणा , त्रिभुवन चौहान , विजय रावत व सहजाद अली भी मौजूद रहे।
विद्यालय के छात्र छात्राओ के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अरूण फरासी के निर्देशन मे सेमनागराज गीत का फिल्माकंन भी मा भवानी के मन्दिर प्रांगण व ग्राम सभा कुण्ड के नागराज मन्दिर मे किया गया।
लोक गायक अमित छैवाण व दौलत पंवार ने बताया की बल्दया भैजी गीत गांव के परिवेश पर आधारित गीत है व इस गीत मे अभिनय पन्नू गुंसाई , प्रशांत गंगोडिया व हर्षपति रयाल ने किया है इस गीत मे संगीत इशान डोभाल का है व यह गीत 28 जनवरी को फरासी प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले यू टूब पर रिलिज किया जाएगा।
विद्यालय के प्रांगड मे साज सज्जा हेतु व स्मार्ट क्लास हेतु स्थानिय विधायक प्रीतम सिहं पंवार व हिमोत्थान परियोजना से दिनेश रमोला का भी विद्यालय परिवार ने धन्यवाद अदा किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिचन्द भान , दिनेश नौटियाल, महावीर नौटियाल, थानाअध्यक्ष शांती प्रसाद खण्डुरी, अजय भाष्कर आदी लोग मौजूद रहे।