एनजीओ के खिलाफ वन सरपंचों का अक्रोश, प्रशिक्षण का किया बहिष्कार।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत वन सरपंचों को प्रशिक्षण देने आए एक एनजीओ के सदस्यों का वन सरपंचों ने विरोध कर प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया तथा प्रशिक्षण के नाम पर की गई खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए एनजीओ के खिलाफ वन सरपंचों ने जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को वन चेतना केंद्र बड़कोट में एक एनजीओ द्वारा वन सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसके लिए अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत सभी वन पंचायतों के सरपंचों को वन विभाग द्वारा यहां बुलाया गया।
वन सरपंचों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें दूर-दूर गांव से यहां प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया, लेकिन प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण का विषय क्या था, किस चीज का प्रशिक्षण दिया जाना था, इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। जिसको लेकर नाराज वन सरपंचों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार किया और वन चेतना केंद्र के बाहर आकर प्रशिक्षण के नाम पर खाना पूर्ति को लेकर नारेबाजी की।
मामले में अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध काला का कहना है कि एनजीओ के माध्यम से वन सरपंचों को प्रशिक्षित प्रशिक्षण दिया जाना था, इस संबंध में वन सरपंचों से बात की जाएगी और यदि उनकी अपेक्षा अनुरूप प्रशिक्षण नहीं दिया गया तो, इसकी रिपोर्ट तैयार कर सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।